Sonu Sood Raction on Kanwar Yatra Route Order: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा में पड़ने वाले रूट पर खाने-पीने की दुकानों और ठेले के मालिकों को अपने नाम के पोस्टर लगाने के आदेश देने के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है।
जहाँ विपक्षी दल भाजपा और योगी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं, वहीँ योगी सरकार के इस कदम का BJP ने बचाव किया है। इसी बीच इस पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस पर रिएक्ट किया है।
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वह शायद ही कभी राजनीतिक बयान देते हैं। हालांकि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लोगों के साथ कनेक्ट रहते हैं।
कांवड़ यात्रा रूट आर्डर पर Sonu Sood का रिएक्शन
सोनू सूद अब एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कांवड़ यात्रा नेम प्लेट वाले मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “हर दुकान पर सिर्फ एक ही नेम प्लेट होना चाहिए, ‘इंसानियत’ का”। जहाँ योगी सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर नाराज़गी है, अभिनेता सोनू सूद ने किसी का नाम लिए बिना ही इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
There should be only one name plate on every shop : “HUMANITY” 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2024
यूजर्स ने पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया
अभिनेता सोनू सूद के इस पोस्ट करने के बाद से ही इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
- एक यूजर ने लिखा, “आपने सच कहा सर उम्मीद है सरकार इसे समझेगी।”
- वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मानवता पहले बाद में सब कुछ आना चाहिए।”
- एक और यूजर ने लिखा, “यह कहने के लिए धन्यवाद।’ ऐसी ही ना जाने कितनी ही प्रतिक्रियाएं लोग इस पोस्ट पर दे रहे हैं।”
- ऐसे ही कई तरह के कमेंट्स में लोग सोनू के इस विचार पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जितने बेबाक और बिंदास पर्दे पर नजर आते हैं, उतने ही बेबाक वह अपनी निजी जिंदगी में भी रहते हैं। वह किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखते हैं। इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग उनके कमेंट को योगी सरकार के दिए आदेश के साथ जोड़ने लगे हैं
क्या है Kanwar Yatra Route Order ?
दरअसल,इस साल 22 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। इस महीने में भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से ये आदेश दिया गया है कि रूट में आने वाले दुकानों पर दुकान के मालिक का नाम लिखा होना अनिवार्य है।
पहले यह आदेश मुजफ्फरनगर सहारनपुर और शामली में अनिवार्य किया गया। वहीं अब योगी सरकार की तरफ से पूरे प्रदेश के लिए ऐसा जरूरी कर दिया गया है। जिस रास्ते से कांवड़ यात्री गुजरेंगे, उस रास्ते पर आने वाली तमाम दुकानों पर संचालक का नाम लिखा होना चाहिए।
- IAS Puja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट, UPSC ने क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाई एफआईआर..!
- Bank Holidays in August: अगस्त माह में कुल 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब होगी छुटी
- Gold Price Today: सोने के भाव में आई तेजी, चेक करें देश के 12 शहरों में सोने का भाव
- Best Learning Apps for Kids: बच्चों के लिए बेस्ट लर्निंग ऐप्स के बारे में जानिए, खेल के साथ कर सकते है पढ़ाई..!
- FIR against Dhruv Rathee: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR