Khan Sir की कोचिंग में SDM की जांच: कागजात दिखाने को कहा तो खान सर ने क्या जवाब दिया?

Khan Sir की कोचिंग में SDM की जांच: कागजात दिखाने को कहा तो खान सर ने क्या जवाब दिया?
---Advertisement---

Khan Sir Coaching Center: बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो चुके खान सर (Khan Sir) का कोचिंग आज बंद है। दिल्ली में हुए एक कोचिंग हादसे के बाद, बिहार के पटना में भी प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा की जांच शुरू कर दी है। हाल ही में पटना में स्थित Khan Sir की GS Research Coaching Centre में SDM की टीम द्वारा की गई जांच ने सुर्खियाँ बटोरी हैं। आइए जानते हैं कि इस जांच में क्या हुआ और Khan Sir ने कैसे जवाब दिया।

Khan Sir की कोचिंग में SDM की जांच

दरअसल दिल्ली के RAU’s IAS Coaching Centre में हुए हादसे में कई छात्रों की जान चली गई, प्रशासन ने अब बिहार के पटना में भी कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। मंगलवार, 30 जुलाई को पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर और उनकी टीम ने Khan Sir के GS Research Coaching Centre का दौरा किया।

जांच के दौरान की गई गतिविधियाँ

एक नेशनल चैनल की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब SDM और उनकी टीम Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर पहुँचे, तो उन्हें पहले तो क्लासरूम की जगह दिखाने के नाम पर काफी समय तक सीढ़ियों से ऊपर-नीचे किया गया। इसके बाद, जब SDM ने Khan Sir को ढूंढ़ना शुरू किया, तो कर्मचारियों ने उन्हें फिर से इधर-उधर घुमाया। अंततः दस मिनट की मशक्कत के बाद SDM ने Khan Sir को ढूंढ़ ही लिया।

SDM को देखकर Khan Sir का रिएक्शन..?

रिपोर्ट के मुताबिक SDM के सामने आने पर Khan Sir असहज दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया। मीडिया के बाहर निकलने के बाद SDM ने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज दिखाने के लिए समय मांगा है। SDM ने कहा कि Khan Sir ने अगले दिन सभी दस्तावेज दिखाने के लिए दफ्तर आने का वादा किया है।

Khan Sir की कोचिंग में SDM की जांच: कागजात दिखाने को कहा तो खान सर ने क्या जवाब दिया?
Khan Sir की कोचिंग में SDM की जांच: कागजात दिखाने को कहा तो खान सर ने क्या जवाब दिया?

पटना में कोचिंग सेंटर्स की सुरक्षा की जांच

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जानकारी दी कि मंगलवार को उन्होंने पटना के 30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की। इस दौरान पता चला कि कई कोचिंग सेंटर्स में कम जगह में बहुत अधिक छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। कुछ कोचिंग सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है और कई संस्थानों में आवश्यक फायर सिस्टम की व्यवस्था भी नहीं है।

बता दें कि प्रशासन की यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सभी कोचिंग संस्थान सुरक्षित और नियमों के अनुसार संचालित हों। आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि अन्य कोचिंग सेंटर्स की जांच में क्या परिणाम सामने आते हैं और सुरक्षा मानकों में कितनी सुधार होता है।

क्या बोले khan Sir

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खान सर ने कहा कि हमारे यहां सबके लिए द्वार खुला है। यहां कोई भी आ और जा सकता है। लेकिन, कृपया क्लास से समय नहीं आए। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---