Dangal: आमिर खान और नितेश तिवारी की ‘दंगल’ में ताइवान की ओलंपिक लेजेंड ने देखी अपनी ज़िंदगी की झलक..!

Dangal: आमिर खान और नितेश तिवारी की 'दंगल' में ताइवान की ओलंपिक लेजेंड ने देखी अपनी ज़िंदगी की झलक..!
---Advertisement---

Taiwan Olympic legend Chen Shih-hsin talks about Dangal: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जानें वाले आमिर खान एक सुपरस्टार (Superstar Aamir Khan) हैं जो प्रभावशाली फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं और उन्हीं में से एक है, “दंगल” (Dangal Movie) जिसे अपनी मनोरंजक और प्रेरणादायक कहानी के लिए जाना जाता है।

फिल्म ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला है और अब भी इसका जादू बरकरार है। यह बात तब साबित हुई, जब फिल्म जापान में रिलीज हुई, और ताइवान की पहली ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट, चेन शिह-ह्सिन ने इसे देखा और अपनी जिंदगी से मिलता-जुलता पाया।

चेन शिह-ह्सिन (Taiwan Olympic legend Chen Shih-hsin) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें दंगल फिल्म और अपनी जिंदगी में समानता नजर आई, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैंने कुछ साल पहले चाइनीज सबटाइटल्स के साथ दंगल फिल्म देखी थी, तो मैंने रेसलर्स के पिता और अपने पिता के बीच एक अनोखी समानता देखी थी।”

Dangal: आमिर खान और नितेश तिवारी की 'दंगल' में ताइवान की ओलंपिक लेजेंड ने देखी अपनी ज़िंदगी की झलक..!
Dangal: आमिर खान और नितेश तिवारी की ‘दंगल’ में ताइवान की ओलंपिक लेजेंड ने देखी अपनी ज़िंदगी की झलक..!

चेन ने कहा, “मेरे पिता बहुत सख्त और टास्कमास्टर थे, बिल्कुल फिल्म (Dangal Movie) के किरदार की तरह। मुझे लगता है कि वो उससे भी ज्यादा मुझपर सख्त थे।”

चेन, जिनकी जिंदगी बहुत सारे ड्रामेटिक और इमोशनल ट्विस्ट से भरी है, उन्होंने आगे कहा, “हां, आप मुझे अपने पिता के साहस और दृढ़ता के मामले में एक साधारण व्यक्ति कह सकते हैं, जो दंगल के किरदारों जैसे है।

चेन ने आगे कहा, “मुझे लगा कि मैं विद्रोही हूँ, बिल्कुल बॉलीवुड फिल्म (Dangal Girl) की उस लड़की की तरह जिसने नेशनल टीम में शामिल होने के बाद विद्रोह कर दिया था। लेकिन, उसके मुखर विरोध से उलट, मैंने बस जाने दिया था।”

तीन साल बाद, एक विज्ञापन ने चेन को घर लौटने पर मजबूर कर दिया, दरअसल उसमें दिखाया गया था कि एक लड़का अपने बूढ़े माता पिता का उनके बर्थडे के मौके पर ध्यान नहीं रख पाता। जिसके बाद वह अपने पिता के पास फिर पहुंची और अपनी ट्रेनिंग को फिर शुरू करने और साथ मिलकर ओलंपिक के अपने को पूरा करने का संकल्प लिया। हालाँकि, इन तीन सालों के नुकसान की वजह से उन्हें 2000 के सिडनी ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला, जहाँ ताइक्वांडो ने ओलंपिक मेडल स्पोर्ट में अपने डेब्यू किया था।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---