Share Market Crash Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2024-25 की पेशकश में आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। जहां शेयर मार्केट की शुरुआत हरियाली के साथ हुई है। वहीं, बजट पेश होने के बाद दिन खत्म होते या कहें कि बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट हाल बेहाल दिखा। मार्केट में उतार चढ़ाव के साथ क्लोजिंग टाइम पर गिरावट देखने को मिली है।
बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट (Share Market Crash) देखने को मिली। बजट के बाद सेंसेक्ट एक हजार से नीचे तक गिर गया। सेंसेक्स में जहां डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली तो वहीं निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स 1,266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक, निफ्टी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में बजट पेश होने से पहले तक मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 9:45 बजे, सेंसेक्स 47 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,454 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,487 पर था। सुबह करीब 10 बजे तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर रुझान मिलाजुला बना हुआ है। 1,048 शेयर हरे निशान में और 1,100 शेयर लाल निशान में बने हुए थे।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हुए धड़ाम ( Share Market Crash Today )
आम बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए। बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स करीब 1200 अंकों की गिरावट के साथ 79224.32 अंकों पर आ गया। वहीं निफ्टी में भी करीब एक फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी 232.65 अंकों की गिरावट के साथ 24,276.60 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। आज सेंसेक्स 80,724.30 अंकों पर ओपन हुआ था, वहीं निफ्टी 24,568.90 अंकों पर ओपन हुआ था।
उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए, कृषि, रोजगार, सोने और चांदी के इंपोर्टड्यूटी में कमी सहित कई अन्य घोषणाएं की गई। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर लगने वाले टैक्सको बढ़ा दिया है। इसके चलते आज बाजार में गिरावट भी देखी गई।
- Gold and Silver Price: बजट-2024 में इस टैक्स की कटौती करने के ऐलान ने गिरा दी सोने-चांदी की कीमत..!
- NPS Contribution Limit Increase: सरकार ने NPS कंट्रीब्यूशन की लिमिट बढ़ाई, पहली नौकरी पाने वालों को मिलेंगे 15 हजार..!
- Kalki 2898 AD Fire Scene: रिलीज के 26 दिन बाद भी थिएटर और सोशल मीडिया पर पॉपुलर है, Kalki 2898 AD का ये फायर सीन..
- Kalki 2898 AD Fire Scene: रिलीज के 26 दिन बाद भी थिएटर और सोशल मीडिया पर पॉपुलर है, Kalki 2898 AD का ये फायर सीन..
- Bank Holidays in August: अगस्त माह में कुल 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब होगी छुटी
- Gold Price Today: सोने के भाव में आई तेजी, चेक करें देश के 12 शहरों में सोने का भाव
- FIR against Dhruv Rathee: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी से जुड़े मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ FIR