Gold and Silver Price Falls: केंद्रीय बजट 2024-25 की पेशकश के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी (gold and silver Custom duty reduced) घटाने का ऐलान किया गया। बता दें कि मंगलवार को सोने और चांदी (Gold Silver Price Falls) की कीमत जमीन पर आ गिरीं। दोनों की कीमत में 4 हजार से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
जिससे आने वाले समय में सोना और चांदी जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। सोने और चांदी के रेट की बात करे तो बजट में गोल्ड (Gold) सिल्वर (Silver) पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने के ऐलान के बाद शेयर बाजार में भी गिरावट आई है।
जानिए कितने गिरे सोने और चांदी के दाम (Gold and Silver Price Falls)
बजट वाले दिन यानि 23 जुलाई 2024 मंगलवार को बाजार खुलने के समय सोने की कीमत MCX पर 72850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। बजट खत्म होने के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई और यह 68,500 रुपये पर पहुंच गई। इस प्रकार इसमें 4350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई यानी सोने में एक ही दिन में करीब 6 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि कुछ देर बाद इसमें थोड़ा सा सुधार आया और यह 69,122 रुपये पर पहुंच गई। सोने की इतनी कीमत इससे पहले अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में थी।
सरकार ने कस्टम ड्यूटी में की कटौती
आपने बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी के ऊपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत करने का ऐलान किया। इसके अलावा सरकार ने प्लैटिनम पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी करने की भी बात कही है। जानकारों के मुताबिक, सरकार के इस कदम से घरेलू कीमतों में गिरावट आने और देश में कीमती धातुओं की मांग बढ़ने की संभावना है।
इतने कम हुए Gold and Silver Price:
मोदी सरकार 3.0 द्वारा अपने पहले ही बजट के दौरान सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी करने के ऐलान के बाद सोने और चांदी की कीमत में 4000 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 23 जुलाई, मंगलवार को मार्केट बंद होने पर प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 72,718 रुपये रहा। जबकि, चांदी की कीमत 89203 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
उल्लेखनीय है कि सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम होकर 10% से 6% हो गई। जबकि, प्लेटिनम पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 6.4% हो गई। बता दें कि सोने-चांदी में बेसिक कस्टम ड्यूटी 5% और एग्री इंफ्रा एंड डेवलपमेंट सेस 1% हो गई है। इंपोर्टेड ज्वैलरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी भी कम हुई है।
- NPS Contribution Limit Increase: सरकार ने NPS कंट्रीब्यूशन की लिमिट बढ़ाई, पहली नौकरी पाने वालों को मिलेंगे 15 हजार..!
- Kalki 2898 AD Fire Scene: रिलीज के 26 दिन बाद भी थिएटर और सोशल मीडिया पर पॉपुलर है, Kalki 2898 AD का ये फायर सीन..
- Kalki 2898 AD Fire Scene: रिलीज के 26 दिन बाद भी थिएटर और सोशल मीडिया पर पॉपुलर है, Kalki 2898 AD का ये फायर सीन..
- New Renault Kiger 2024: कम कीमत में आकर्षक डिजाईन और एडवांस्ड फीचर्स, के साथ बाजार में धूम मचा रही ये कार
- Royal Enfield Guerrilla 450: भारत में बिक्री के लिए 1 अगस्त से होगी उपलब्ध
- Aishwarya Rai के तलाक की अफवाहों के बीच, सामने आया जया बच्चन का बयान